लखनऊ: राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस सख्त नजर आ रही है. फिर चाहे क्राइम की बात करें या यातायात नियमों के उल्लघंन की. इसी के चलते थाना मड़ियांव में मोरंग मंडी के पास खड़ी ओवरलोड ट्रकों द्वारा पार्किंग के नियमों का उल्लघंन करने पर ऑनलाइन चालान काटा गया. कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने 14 ट्रकों पर कार्रवाई की.
पुलिस ने ट्रकों को कब्जे में लेकर कहा कि ट्रक ओवरलोड थे. नियमों का उल्लंघन करने के कारण उनके ऑनलाइन चालन काटे गए और आगे से ट्रक ओवरलोड न करने की हिदायत दी गई.