कानपुर: जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मंगलवार से जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया है. वहीं पुलिस भी संपूर्ण लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.
संपूर्ण लॉकडाउन का असर
मंगलवार को जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला. इसको लेकर कानपुर पुलिस भी काफी सख्त दिखी. सभी थाना क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर छूट रही. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. कई जगहों पर बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा भी बनाया गया. वहीं कल्याणपुर में पनकी रोड पर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. पुलिस पूछताछ के बाद सख्त हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ दिया.