लखनऊ:उत्तर प्रदेश के 24 ऐसे मोस्ट वांटेड अपराधी है, जिन्हें राज्य की पुलिस शिद्द्त से ढूंढ तो रही है लेकिन वे हाथ नहीं आ रहे हैं. इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर सहाबुद्दीन और अताउर्रहमान हैं और दो दशक से फरार विश्वास नेपाली और बदन सिंह बद्दो भी शामिल है. इन सभी पर 2 से लेकर ढाई लाख तक का इनाम घोषित है. इनके बीच एक महिला अपराधी भी है, जिसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित है. उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस और सीबीआई का पूरा अमला लगा हुआ है लेकिन ढूंढ नही पा रही है. आइए जानते है आखिर कौन है यूपी पुलिस की इकलौती 'मोस्ट वांटेड लेडी'.
5 लाख की इनामी है दीप्ति बहल
यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में 20वें नंबर पर एक नाम है 'दीप्ति बहल', (Most Wanted Lady Deepti Behl)जिसके ऊपर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा है. मूल रूप से मेरठ में कंकरखेड़ा की रहने वाली दीप्ति बहल का वर्तमान ठिकाना था गाजियाबाद का रामेश्वर पार्क, लोनी स्थित तीन मंजिला इमारत, जहां आखिरी बार दीप्ति को देखा गया था. दीप्ति पर इनाम राशि की शुरुआत 50 हजार से शुरू हुई. लेकिन जब पुलिस उसे ढूंढने में नाकाम हुई तो इनाम बढ़ा कर 5 लाख तक कर दिया. इस आशा से कि अधिक इनाम के लालच में शायद कोई उसका पता बता दे. इनाम घोषित होने के 5 महीने बाद भी दीप्ति बहल का कोई भी अता पता नहीं है.
15 हजार करोड़ घोटाले की आरोपी है दीप्ति
दरअसल, दीप्ति बहल उस संजय भाटी की पत्नी है, जिसने साल 2010 में संजय भाटी ने गर्वित इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी की शुरुआत की और 2018 में एक बाइक बोट स्कीम लॉन्च की थी. स्कीम के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई. इसके तहत एक व्यक्ति से एक मुश्त 62,200 रुपये का निवेश कराया गया. उसके एवज में एक साल तक 9765 रुपये देने का वादा किया गया था लेकिन एक भी निवेशक को पैसा नहीं दिया गया. कंपनी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और हरियाणा समेत कई राज्यों में 2.25 लाख निवेशकों से 15 हजार करोड़ की ठगी की और संचालक फरार हुआ तो लोगों ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू किए. इस मामले में यूपी एसटीएफ और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) ने जांच शुरू की तो गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हुआ. कंपनी के डायरेक्टर संजय भाटी और बीएन तिवारी समेत 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई. बावजूद इसके दीप्ति बहल का कुछ भी अता पता नहीं मिला.
ठगने की विद्या में माहिर है दीप्ति बहल
गर्वित इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड (Garvit Innovative Private Limited) के डायरेक्टर संजय भाटी की पत्नी का बाइक बोट घोटाले में मुख्य किरदार रहा है. ढाई लाख निवेशकों का 15 हजार करोड़ ठगने वाली दीप्ति बहल कंपनी की पॉलिसी मेकर थी. बताया जाता है कि दीप्ति ही लोगों को बाइकबोट की स्कीम को बढ़ा चढ़ाकर अधिक लाभ का देने वाली मार्केटिंग प्लान बनाती थी. इसके लिए किन बॉलीवुड एक्टर को मार्केटिंग का हिस्सा बनाना है. किस-किस जिले को ठगने के लिए टारगेट करना है, इन सभी की प्लानिंग दीप्ति बहल अपनी निजी सचिव रीता चौधरी के साथ मिल कर ही करती थी.