उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस ने दो और इलाकों को किया सील

लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तबलीगी जमात के लोगों को पुलिस चिन्हित कर उनके सैंपल ले रही है और उनके इलाकों को सील करने की कर्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में पुलिस ने अब तक 5 इलाकों को सील किया था. अब 2 और इलाकों को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर सील कर दिया है.

पुलिस ने दो और इलाकों को किया सील
पुलिस ने दो और इलाकों को किया सील

By

Published : Apr 8, 2020, 7:49 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते जिले में अब तक 5 इलाकों को सील किया गया था. जिसमें पुलिस ने दो और इलाकों को सील कर दिया है. पुलिस ने चौक थाना के अंतर्गत कोरोना के संक्रमित के मिलने से अकबरी गेट इलाके को सील किया है. वहीं मड़ियाओं थाना क्षेत्र अंतर्गत iim रोड, मोहन धर्म कांटे के पास पावर हाउस के पीछे रुके बांग्लादेशी तबलीगी जमात के लोगों के ठहरने के बाद इस इलाके को भी सील कर दिया है.

यहां से एक कोरोना संदिग्ध के सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. वहीं परिवार के सभी सदस्यों को क्वॉरंटाइन कर इलाके को सील किया गया. अब तक जिले में ऐसे 7 इलाकों को सील किया जा चुका है. जिसमें कोरोना से संक्रमित मरीज और संदिग्ध मरीज होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ पुलिस प्रशासन ने लगातार इलाकों को सील करने की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details