लखनऊःराजधानी में चैन स्नैचिंग, लूट, पर्स चोरी जैसी घटनाएं पिछले समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. इन सारी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने टप्पेबाजों के पोस्टर जारी किए. साथ ही पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की.
पुलिस ने टप्पेबाजों के पोस्टर जारी किए. टप्पेबाजों के पोस्टर जारी
राजधानी में पिछले दिनों लूट, चैन स्नैचिंग जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके टप्पेबाजों के पोस्टर जारी किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने जनता से अपील की कि इनके बारे में कोई भी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी दें, जिससे कि उन पर सख्त कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें-महोबा: टप्पेबाजों ने वृद्ध को बनाया निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जनता से सहयोग की उम्मीद
पूरे मामले पर डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का कहना है कि शॉपिंग मॉल, बैंकों के आसपास, चौराहों और भीड़ वाले इलाकों में टप्पेबाजों के पोस्टर चिपकाए गए हैं. इन पोस्टरों पर पुलिस अधिकारियों के नंबर भी अंकित किए गए हैं. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि पोस्टर में दर्शाए गए टप्पेबाजों की सूचना मिलने पर तत्काल पोस्टर पर अंकित मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्रदान करें.