लखनऊ : पुलिस ने 24 मार्च को अगवा की गई युवती को बुधवार को बरामद कर लिया. बरामद हुई युवती को 24 मार्च की रात को कुछ दबंग उसके घर से अगवा करके ले गए थे. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने सहिलामऊ निवासी जमाऊलरहमान पुत्र नूरुद्दीन व उसके दो साथी मारूफ पुत्र फारुक व तौफीक पुत्र मुस्तकीम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च की रात को लगभग 12 से 1 बजे के बीच में कुछ लोग युवती को अगवा करके ले गए. जब परिजन सुबह सोकर उठे, तो उन्हें युवती घर में नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने युवती की खोजबीन शूरू कर दी. जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.