उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अगवा की गई युवती को छटवें दिन किया बरामद... - लखनऊ क्राइम

लखनऊ पुलिस ने अगवा की गई युवती को छटवें दिन बरामद कर लिया. युवती को कुछ लोग बहला-फुसलाकर अगवा किया था.

पुलिस ने अगवा की गई युवती को छटवें दिन किया बरामद
पुलिस ने अगवा की गई युवती को छटवें दिन किया बरामद

By

Published : Mar 30, 2022, 10:58 PM IST

लखनऊ : पुलिस ने 24 मार्च को अगवा की गई युवती को बुधवार को बरामद कर लिया. बरामद हुई युवती को 24 मार्च की रात को कुछ दबंग उसके घर से अगवा करके ले गए थे. घटना के बाद पीड़िता के पिता ने सहिलामऊ निवासी जमाऊलरहमान पुत्र नूरुद्दीन व उसके दो साथी मारूफ पुत्र फारुक व तौफीक पुत्र मुस्तकीम के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी.

मिली जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च की रात को लगभग 12 से 1 बजे के बीच में कुछ लोग युवती को अगवा करके ले गए. जब परिजन सुबह सोकर उठे, तो उन्हें युवती घर में नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने युवती की खोजबीन शूरू कर दी. जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने अगवा की गई युवती को छटवें दिन बरामद कर लिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर नित्यानन्द सिंह ने बताया कि पीड़िता को बरामद कर लिया गया है. मेडिकल व अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- UP Board Paper leak: बलिया DIOS को भेजा गया जेल, आरोपियों पर लगेगा NSA

ABOUT THE AUTHOR

...view details