लखनऊ: राजधानी में अपहृत नाबालिग लड़की को गोमती नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि बीते 24 अगस्त को गोमती नगर थाने में वादी विनीत खंड गोमती नगर निवासी ने अपनी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री की गुमशुदा होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था.
लखनऊ : पुलिस ने अपहृत नाबालिक लड़की को किया बरामद - प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार
यूपी के लखनऊ में अपहृत नाबालिग लड़की को गोमती नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नाबालिग का अपहरण बीते सोमवार को किया गया था.
वादी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से पुलिस उपायुक्त चारू निगम के पर्यवेक्षण में गोमती नगर प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार और उनकी पुलिस टीम ने 25 अगस्त यानी आज नाबालिग लड़की को गोमती नगर विस्तार के खरगापुर पेट्रोल पंप के पास से बरामद किया.
इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि मछरेहटा जनपद सीतापुर निवासी श्यामसुंदर कनौजिया नाबालिग का अपहरण कर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 666/2020 धारा 363/366 भ.द.वि और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है.