लखनऊः राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर लखनऊ नगर निगम लगातार काम कर रहा है. शहरवासियों और अगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए शहर में हर वो आधुनिक सुविधा की जा रही है, जो एक स्मार्ट सिटी के लिहाज से जरूरी है. शहर की अबतक की सबसे बड़ी समस्या जलभराव और पानी निकासी से निपटने के लिए नगर निगम शहर भर में ड्रेनेज व सीवरेज के लिए लगातार पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहा है. इस बीच शहर को एक ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा जिससे निपटना नगर निगम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
लखनऊ: नालों पर पुलिस चौकियों का कब्जा, नगर निगम परेशान
राजधानी लखनऊ में बेतरतीब बनी पुलिस चौकियां शहर के विकास में बाधक बन रही है. हालत यह है कि नाले पर बनी इन चौकियों की वजह से साफ-सफाई तक नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से सड़क पर गंदगी का आलम तो रहता ही है, साथ में सड़क जाम की समस्या भी बनी रहती है.
दरअसल, लखनऊ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने में नगर निगम को जनता का तो सहयोग मिल रहा है, लेकिन पुलिस चौकियां नगर निगम के इस काम में बाधा बन रही हैं. राजधानी में लगभग दो दर्जन पुलिस चौकियां ऐसी हैं जो नाले के ऊपर बनी है. जिसके कारण यहां पर ना तो साफ-सफाई हो पा रही है और न ही इन नालों का निर्माण कराया जा सकता है. इन स्थानों पर जब नगर निगम ने सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस काम को रोक दिया. हालांकि इस बारे में पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर के इस्माइलगंज में पुलिसकर्मियों द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया.