उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: हॉटस्पॉट इलाकों में 24 घंटे पुलिस और सफाई कर्मचारियों की तैनाती - hotspot area in lucknow

लखनऊ जिले के थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत बना हॉटस्पॉट क्षेत्र खजूर वाली मस्जिद पर 24 घंटे पुलिस और सफाई कर्मचारियों की तैनाती की गई है. ह़ॉटस्पॉट इलाकों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.

हॉटस्पॉट इलाकों में 24 घंटे पुलिस और सफाई कर्मचारियों की तैनाती
हॉटस्पॉट इलाकों में 24 घंटे पुलिस और सफाई कर्मचारियों की तैनाती

By

Published : Apr 23, 2020, 9:20 AM IST

Updated : May 29, 2020, 5:49 PM IST

लखनऊ: जिले के थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत बना हॉटस्पॉट क्षेत्र खजूर वाली मस्जिद पर 24 घंटे पुलिस और सफाई कर्मचारी मुस्तैद रहते हैं. हालांकि, वहां पर आला अधिकारियों के निर्देशन के बाद नगर निगम की ओर से सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. एरिया की लगातार मॉनिटरिंग की जाती है कि कहीं पर किसी भी पुलिसकर्मी या सफाई कर्मचारी की लापरवाही न बरती जाए.

निरीक्षण कर रहे चौकी प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि यहां पर पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं. हम लाउडस्पीकर के माध्यम से सभी को आगाह करते रहते हैं कि हॉटस्पॉट क्षेत्र पर किसी भी व्यक्ति का आना जाना वर्जित है. यदि किसी व्यक्ति को समस्या है तो वह 112 नंबर पर कॉल कर शिकायत लिखा सकता है और परेशानी तत्काल दूर की जाएगी.

Last Updated : May 29, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details