उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 संवेदनशील जिलों में पुलिस के अधिकारी करेंगे कैंप

उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कैंप करेंगे. यह 17 जिले किसान आंदोलन के चलते संवेदनशील बने हुए हैं. यहां के किसान खुलकर आंदोलन में भाग ले रहे हैं.

पुलिस के अधिकारी करेंगे कैंप
पुलिस के अधिकारी करेंगे कैंप

By

Published : Jan 4, 2021, 6:46 AM IST

लखनऊः प्रदेश के 17 जिलों में वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को भेजा गया है. डीजीपी कार्यालय की तरफ से आदेश जारी हुआ है कि यह अफसर जिलों में कैंप करेंगे. किसान आंदोलन के कारण यह जिले संवेदनशील बने हुए हैं. इसमें प्रमुख रूप से एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल को मेरठ, एडीजी पुलिस अकादमी राजीव कृष्ण को मुरादाबाद, एडीजी ईओडब्ल्यू अभय प्रसाद को बुलंदशहर, एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र को बरेली, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को लखीमपुर खीरी में भेजा गया है.

किसान आंदोलन के चलते संवेदनशील
उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. एक महीने से ज्यादा समय बीत गया लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. अब आंदोलन और तेज होता जा रहा है. उत्तर प्रदेश के करीब 17 जिलों के किसान भी आंदोलन में खुलकर भाग ले रहे हैं. ऐसे में इन जिलों में हालात संवेदनशील बने हुए हैं.

कौन-कौन अधिकारी कहां करेंगे कैंप

1 एडीजी राजीव सभरवाल मेरठ
2 एडीजी पुलिस अकादमी राजीव कृष्ण मुरादाबाद
3 एडीजी ईओडब्ल्यू अभय कुमार प्रसाद बुलंदशहर
4 एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र बरेली
5 आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह लखीमपुर खीरी
6 आईजी रेंज मुरादाबाद रमित शर्मा अमरोहा
7 आईजी रेलवे लखनऊ सत्येंद्र कुमार सिंह शामली
8 आईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ विजय भूषण
गाजियाबाद
9 डीआईजी पीटीसी उन्नाव चंद्रप्रकाश द्वितीय संभल
10 डीआईजी जेल अखिलेश कुमार मीणा मुजफ्फरनगर
11 डीआईजी रेंज सहारनपुर उपेंद्र कुमार अग्रवाल सहारनपुर
12 डीआईजी एमआईटी लखनऊ जी रविंद्र गौड़ बिजनौर
13 डीआईजी पीटीएस संजय कुमार बागपत
14 डीआईजी पीएसी दिलीप कुमार हापुड़
15 डीआईजी पीएसी मुख्यालय आकाश कुलहरी रामपुर
16 आईजी रेंज बरेली राजेश कुमार पांडे पीलीभीत
17 डीआईजी विशेष जांच शलभ कुमार माथुर शाहजहांपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details