लखनऊ: यूपी में ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. वहीं राजधानी में भी चार पीपीएस अधिकारियों के बाद दो एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए गए हैं. गुरुवार को किए गए ट्रांसफर के तहत नेपाल सिंह को औरैया से मुजफ्फरनगर का एसपीआरए बनाया गया है और आलोक शर्मा को एसपीआरए मुजफ्फरनगर से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में स्थानांतरित किया गया है.
अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर. अपराध बढ़ने से की जा रही ट्रांसफर और पोस्टिंग- दो एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
- इससे ठीक पहले डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था.
- लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है.
- चुनाव के बाद आपराधिक घटनाओं के सामने आने से यूपी सरकार ने सख्ती दिखाई है.
इसे भी पढ़ें:- सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बोले सीएम योगी, कहा- हमारी सरकार में राजस्व बढ़ा
- उत्तर प्रदेश पुलिस के आला पदों पर तैनात अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे.
- इसके बाद बड़ी संख्या में आईएएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है.
- डिप्टी एसपी रैंक के छह अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
- उत्तर प्रदेश की पुलिस को बेहतर करने के लिए अधिकारी सक्रिय नजर आ रहे हैं.
- वहीं 24 सितंबर को डीजीपी, ओपी सिंह के सामने रेंज और जोन के अधिकारी प्रेजेंटेशन पेश करेंगे.
इन अधिकारियों के हुए थे ट्रांसफर
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर ओम प्रकाश आर्य को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ ब्रह्मपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद रामपुर बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर योगेंद्र सिंह को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बरेली बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद बरेली कुलदीप कुमार को पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर सिद्धार्थ तोमर को पुलिस उपाधीक्षक जनपद आजमगढ़ बनाया गया है.
- पुलिस उपाधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर हीरालाल कनौजिया को सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी बनाया गया है.