लखनऊ : बुधवार को डीजीपी के आदेश के बाद स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. चौराहों से लेकर गलियों तक पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सभी गाड़ियों की तलाशी ली. पुलिस द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग, आशियाना, गोमती नगर समेत शहर भर के कई इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाए गए.
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान - lucknow police news
राजधानी में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने चारबाग रेलवे स्टेशन, आलमबाग, गोमती नगर समेत शहर भर के कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाए.
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
त्योहारों को लेकर पुलिस मुस्तैद -
- राजधानी में सुरक्षा के मध्येनजर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
- सभी गाड़ियों को रोककर ठीक से चेक किया गया.
- चेकिंग अभियान राजधानी में कई जगहों पर लगाया गया.
- गुरुवार को रक्षाबन्धन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ है.
- सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस लगातार गश्त कर रही है.