उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में पुलिस ने पेश की मिसाल, दो दिन से भूखे युवकों को हेड कॉन्स्टेबल ने खिलाया खाना - कोरोना वायरस

धर्मशाला में पुलिस ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है. धर्मशाला में तीन दिन से भूखे दो युवकों को हेड कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार ने अपने घर से खाना मंगवाकर खिलाया.

घर से मंगवाकर खिलाया खाना.
घर से मंगवाकर खिलाया खाना.

By

Published : Mar 27, 2020, 4:42 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला पुलिस के जवान न केवल कर्फ्यू के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं बल्कि भूखों को खाना खिलाने में भी धर्मशाला पुलिस पीछे नहीं है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया, जब दो युवक पुलिस थाना के बाहर लगाए नाके से गुजरे. इस दौरान पुलिस जवानों ने उनसे कर्फ्यू के दौरान घूमने का कारण पूछा तो युवकों की आंखों से आंसू निकल गए.

घर से मंगवाकर खिलाया खाना

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह यहां फेरी लगाने का काम करते हैं और कर्फ्यू के चलते उन्हें तीन दिन से खाना नसीब नहीं हुआ है, जिसके चलते वह बिस्किट और नमकीन खाकर गुजारा कर रहे थे. आज वह खाने की तलाश में निकले थे, लेकिन नहीं मिला. नाके पर ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार ने उन्हें पुलिस की मेस से खाना उपलब्ध करवाने की बात कही, लेकिन मेस में खाना पकाने की व्यवस्था न होने पर हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार ने अपने घर से खाना मंगवाकर दोनों युवकों को खिलाया.

घर से मंगवाकर खिलाया खाना.

जरूरतमंदों के लिए पुलिस मेस में होगी खाने की व्यवस्था

धर्मशाला पुलिस थाना के हेड कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार ने दोनों भूखे युवकों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि मेरा नंबर हवलदार के नाम से सेव करो और खाने की आगामी दिनों में समस्या आए तो उन्हें इस नंबर पर कॉल करे. वहीं, अरविंद कुमार ने पुलिस थाना के मेस में जरूरतमंद लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करवाने की बात भी कही.

वहीं मेरठ के युवक आमीर ने बताया कि वह और उसके चार साथी धर्मशाला में फेरी लगाने का काम करते हैं. कर्फ्यू लगने के चलते उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते वह बिस्कुट और नमकीन से गुजारा कर रहे थे. गुरुवार खाने की तलाश में निकले तो पुलिस वालों ने खाना खिलाया. वहीं, एक अन्य संस्था के सहयोग से उनके साथियों के लिए भी खाने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में क्या रहेंगे आज पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details