धर्मशाला: धर्मशाला पुलिस के जवान न केवल कर्फ्यू के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं बल्कि भूखों को खाना खिलाने में भी धर्मशाला पुलिस पीछे नहीं है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया, जब दो युवक पुलिस थाना के बाहर लगाए नाके से गुजरे. इस दौरान पुलिस जवानों ने उनसे कर्फ्यू के दौरान घूमने का कारण पूछा तो युवकों की आंखों से आंसू निकल गए.
घर से मंगवाकर खिलाया खाना
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों ने पुलिस कर्मियों को बताया कि वह यहां फेरी लगाने का काम करते हैं और कर्फ्यू के चलते उन्हें तीन दिन से खाना नसीब नहीं हुआ है, जिसके चलते वह बिस्किट और नमकीन खाकर गुजारा कर रहे थे. आज वह खाने की तलाश में निकले थे, लेकिन नहीं मिला. नाके पर ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अरविंद कुमार ने उन्हें पुलिस की मेस से खाना उपलब्ध करवाने की बात कही, लेकिन मेस में खाना पकाने की व्यवस्था न होने पर हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार ने अपने घर से खाना मंगवाकर दोनों युवकों को खिलाया.