उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्मार्ट सिटी की बैठक में बेहोश हुए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय - lucknow big news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की तबीयत अचानक बिगड़ गई, वह बेहोश हो गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है.

etv bharat
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की रिपोर्ट आई नॉर्मल.

By

Published : Jun 27, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 9:36 PM IST

लखनऊ:पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की शनिवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ गई. स्मार्ट सिटी की बैठक के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की रिपोर्ट आई नॉर्मल.

लखनऊ सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल के अनुसार पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर का लेवल कम हो गया था, जिसके चलते वह बेहोश हो गए थे. उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी स्थिति अब ठीक है. फिलहाल उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया है और डॉक्टर जांच समेत उनका रुटीन चेकअप कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के अचानक मेदांता अस्पताल पहुंचने पर अफवाह भी उड़ी कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है. इसका सीएमओ डॉ. अग्रवाल ने खंडन किया है.

मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर राकेश कपूर का कहना है कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट नॉर्मल आई है. हालांकि एहतियातन सुजीत पांडे का एमआरआई कराया जाएगा. एमआरआई रिपोर्ट के आधार पर उन्हें 24 घंटे के लिए या तो ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा, या फिर उनकी छुट्टी कर दी जाएगी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details