लखनऊ:लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के बाद पूरी यूपी अलर्ट मोड में है. वहीं, लखीमपुर जाने के क्रम में राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. इधर, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Lucknow Police Commissioner DK Thakur) से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त कार्रवाई शांति बनाए रखने को की गई, ताकि किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था को बहाल रखा जा सके.
सीनियर आईपीएस अधिकारी व लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद से ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा 144 लगा दी गई थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रगति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा को लिखित रूप से हमने यह उपलब्ध करा दिया था कि आप लोगों के जाने से शांति व्यवस्था खराब हो सकती है.