लखनऊः राजधानी में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी अपराधी को धर दबोचा है. वो लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर बने टोल प्लाजा के पास अपने दूसरे साथियों का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान गश्त पर निकली पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर उसे दबोच लिया.
राजधानी में पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी अपराधी
लखनऊ में एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. ये बाराबंकी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल में से एक है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी
आपको बता दें कि रिंकू उर्फ प्रशांत यादव बाराबंकी के सतरीख थाना इलाके का रहने वाला है. जिस पर लखनऊ और बाराबंकी के थानों में गंभीर धाराओं जैसे मर्डर, लूटपाट और गुंडा एक्ट के तहत कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से ये जानकारी मिली थी कि बाराबंकी का रहने वाला रिंकू उर्फ प्रशांत यादव जो कि बाराबंकी की नगर कोतवाली का 25 हजार का इनामी है. वो ग्रामीण क्षेत्र निगोहा के रास्ते भागने की कोशिश कर रहा है. पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुये रिंकू और प्रशांत यादव को राजधानी लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-30 पर बने टोल टैक्स के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक अपराधी के पास से नशीले पदार्थ के अलावा 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस भी मिली है. पुलिस ने सभी सामान को जप्त करने के बाद अपराधी को जेल भेज दिया है.