उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार - police busted the thief gang

प्रतापगढ़ में पुलिस ने 3 ट्रकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसपी शिव हरी मीणा के आदेश पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस अपराधियों की टीम गठित की गयी है.

3 ट्रकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
3 ट्रकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Mar 3, 2021, 9:56 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में पुलिस ने 3 ट्रकों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. मंगलवार देर रात को प्रतापगढ़ के लालगंज प्रभारी निरीक्षक राम अधार को मुखबिर की जानकारी पर कोतवाली के वर्मा नगर चौराहे के पास 3 अपराधियों के होने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ लिया. वही 1 आरोपी मौके से फरार हो गया.

वहीं पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 3 गाड़ियां चोरी की गई हैं. तीनों में से एक की पहचान मजीद खान पुत्र जमुई खान निवासी कुल्हीपुर थाना मांधाता जनपद प्रतापगढ़, तो वहीं दूसरा अभियुक्त मोहम्मद निसार पुत्र मोहम्मद सिराज निवासी तेजगढ़ कमौरा थाना लालगंज प्रतापगढ़ का रहने वाला है.

ट्रक में लगे जीपीएस सिस्टम को तोड़ा

पुलिस के पूछताछ में अभियुक्त मजीद ने ट्रकों के संबंध में बताया कि बीते साल दिसंबर महीने में अपने 3 साथियों के साथ मिलकर थाना लालगंज के सामने से चोरी किया था. सभी लोग एक इंडिगो कार से ट्रक की एक बैटरी लेकर आए और उसे ट्रक में लगाकर चालू कर वहां से फरार हो गये. कुछ दूर जाने के बाद ट्रक के जीपीएस सिस्टम को तोड़ दिया गया. वहीं सुनसान जगह पर ट्रक के चेचिस नंबर और ट्रक नंबर को बदल दिया गया था.

आरोपियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई शुरू

बरामद अन्य दोनों ट्रकों के संबंध में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने बताया कि इन 2 ट्रकों को भी सभी लोगों ने मिलकर हाईवे के किनारे से चोरी किया था. इन ट्रकों का भी चेचिस नंबर और रंग बदलवा दिया गया था. वहीं पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details