उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार - लखनऊ न्यूज

यूपी की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना पुलिस ने गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एजेंसी मैनेजर और मालिक समते 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़
गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Aug 18, 2020, 6:10 PM IST

लखनऊ:राजधानी के विभूति खंड थाना पुलिस ने गैस रिफिलिंग के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गोरखधंधे में लिप्त 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को मामले से संबंधित कई दिनों से शिकायत मिल रही थी.

दरअसल, गैस रिफिलिंग का ये कारोबार काफी अधिक किया जाता था. पुलिस को कई दिनों से गैस रिफिलिंग की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद सोमवार को विभूतिखण्ड पुलिस ने कई टीमों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे में लिप्त गैस एजेंसी मैनेजर व मालिक सहित 16 लोगों को गिरफ्तार करके थाने लायी है.

विभूतिखण्ड प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि काफी दिनों से इस गैस रिफिलिंग की शिकायत आ रही थी. जिसके बाद मुखबिर की सहायता से पुलिस ने दबिश देकर सबको गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार दोषी पाए गए लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details