लखनऊः राजधानी में पुलिस ने लोगों को ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है.भोले भाले लोगों को अपने जाल में फसाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले जालसाज को वजीरगंज पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
कूटरचित दस्तावेजों से लोगों को ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार - crime in lucknow
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने लोगों को ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देशन में अपराध एवं अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वजीरगंज पुलिस ने एक शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. शातिर लोगों को बहला-फुसला कर कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार उनके साथ धोखाधड़ी करता था. शातिर अभियुक्त कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था. जिसको वजीरगंज पुलिस ने मंगलवार को डालीगंज पुल पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार निवासी बुधरिया काकोरी लखनऊ बताया.
इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि चेकिंग के दौरान डालीगंज पुल पर एक शातिर धोखेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी मनोज के खिलाफ मुकदमा दर जकर कर जेल भेज दिया गया.
ये पढ़ें-नोएडा में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले चार शातिर ठग गिरफ्तार, जांच जारी