उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: करोड़ों की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार - लखनऊ में क्राइम

यूपी की राजधानी लखनऊ में लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लोगों का कहना है कि आरोपी ने अपनी आईएफएस पत्नी के नाम पर लोगों से ठगी की.

लखनऊ पुलिस
लखनऊ पुलिस

By

Published : Jul 16, 2020, 5:39 PM IST

लखनऊ: पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार में करने में सफलता हासिल की है. अजीत गुप्ता नाम के व्यक्ति को एसजीपीजीआई पुलिस ने एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर बुधवार देर रात गिरफ्तार किया.

अजीत गुप्ता पर 400 से 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिले में मामले दर्ज हैं. पीड़ितों का कहना है कि अजीत गुप्ता ने कंपनी में निवेश पर सालाना 40 प्रतिशत ब्याज देने की बात कही थी. इसके बाद लोगों ने कंपनी में निवेश किया और उनके लाखों रुपये फंस गये.

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई केस दर्ज हैं.

पीड़ितों का आरोप है कि आरोपी की पत्नी एक आईएफएस अधिकारी है जो कि इटली के रोम में कार्यरत है. आरोपी अजीत गुप्ता ने अपनी आईएफएस पत्नी के नाम पर लोगों को भ्रमित कर उनसे लाखों रुपये का निवेश करवाया.

वहीं अगर पुलिस की मानें तो सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. डीसीपी ईस्ट सोमिन्द वर्मा ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में केस दर्ज हैं. इसके साथ ही सेंट्रल की डीआरआई की टीम भी तस्करी के मामलों में अजीत गुप्ता की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details