लखनऊ: पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सौहार्य को बिगाड़ने का आरोप है. युवक पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि युवक गोंडा जिले का निवासी है.
जानें पूरा मामला
साइबर क्राइम सेल के उप निरीक्षक ने इमरान उर्फ करीमुल्ला पर सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करने का आरोप लगाया था. उप निरीक्षक की तहरीर पर इमरान के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद युवक की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गोंडा रवाना हुई थी.