लखनऊ: राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अवैध तमंचे के बल पर लोगों के बीच दहशत फैलाता था.
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि उप निरीक्षक दलवीर सिंह, उप निरीक्षक सुनील चंद औरंगाबाद अंडरपास के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लिए खड़ा है.
लखनऊ: पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार - लखनऊ क्राइम समाचार
राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अवैध तमंचे के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार.
पुलिस ने तुरंत मुखबिर की सूचना पर युवक को घेर कर पकड़ लिया. पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सौरव यादव पुत्र सुनील यादव निवासी न्यू गोरोड़ा थाना आशियाना जनपद लखनऊ बताया. पुलिस ने युवक की जब तलाशी ली तो युवक की कमर में एक 12 बोर का अवैध तमंचा और जेब से एक जिंदा कारतूस मिला. गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त को आर्म एक्ट के तहत जेल भेजा गया.