उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध कच्ची शराब बनाते युवक गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ की आशियाना थाने की पुलिस ने एक युवक को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है.

लखनऊ: अवैध कच्ची शराब बनाते युवक गिरफ्तार
लखनऊ: अवैध कच्ची शराब बनाते युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 9:39 PM IST

लखनऊ:राजधानी मे आशियाना थाने की पुलिस ने एक युवक को बीस लीटर अवैध कच्ची शराब सहित शराब बनाते समय गिरफ्तार किया है. पुलिस कमिश्नर द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एसीपी कैंट डॉक्टर बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना आशियाना संजय राय के कुशल नेतृत्व में शनिवार सुबह एक युवक को अवैध कच्ची शराब बनाते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के उसरी गांव में गिरफ्तार युवक अवैध कच्ची शराब बना रहा था. पुलिस ने युवक के पास से मौके पर बीस लीटर अवैध कच्ची शराब, एक गैस सिलेंडर, एक पतीला और दो सौ लीटर लहन और शराब बनाने के अन्य सामान मौके से बरामद किए हैं.

आशियाना थाने के इंस्पेक्टर संजय राय ने बताया कि हम लोग फोर्स के साथ लॉकडाउन की वजह से क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब हम लोग किला चौराहे पर बनी चौकी पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि उसरी गांव में एक युवक कच्ची शराब बना रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोग शराब को खरीदेंगे. मुखबिर द्वारा बताए पते पर जब पुलिस ने टीम के साथ छापा मारा तो वहां युवक कच्ची शराब बना रहा था.

पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम जग्गे पुत्र पुत्ती लाल निवासी उसरी गांव का रहने वाला बताया. पुलिस ने बताया कि जग्गे पहले भी अवैध कच्ची शराब बनाने के जुर्म में कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने जग्गे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details