उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी गिरफ्तार, भाग गया था कस्टडी से - जालसाज का आरोपी गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ में पुलिस ने शनिवार को जालसाज के आरोप में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 24, 2021, 7:24 PM IST

लखनऊ: राजधानी की आलमबाग पुलिस ने 25 हजार के इनाम को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक गाजीपुर थाना का शातिर जालसाज आरोपी है. वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था.

गाजीपुर थाना में इंदिरा नगर निवासी साबिर अली कादरी के खिलाफ साल 2018 में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था. अली कादरी मूलरूप से कुशीनगर जनपद का रहने वाला है. 2018 में ही कादरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद कादरी को लखनऊ कचहरी में पेश किया गया. वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है.

आलमबाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके खिलाफ गाजीपुर थाना में कई मुकदमे पंजीकृत हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details