लखनऊ: राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में पुलिस ने हनीट्रैप के मामले का खुलासा किया. खुलासा करते हुए पुलिस ने सत्येंद्र शर्मा और सौरव सिंह नाम के दो फर्जी पत्रकारों को वृंदावन चिरैया भाग थाना पीजीआई से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5000 रुपये नगद, तीन आधार कार्ड और डीएल, मीडिया चैनल की आईडी के साथ होंडा सिटी कार बरामद हुई है. इस गिरोह में शामिल लड़की की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
हनीट्रैप का मामले का खुलासा. दरअसल, पीजीआई थानाक्षेत्र के एक प्रोफेसर ने मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें उसने शिकायत की थी कि एक लड़की ने उसे हनीट्रैप के जाल में फंसा लिया. अब वह अपने दो अन्य साथी पत्रकारों के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करके 10,00,000 रुपये की फिरौती मांग रही थी. इतना ही नहीं पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे. इस प्रकरण के बाद पीड़ित प्रोफेसर काफी ज्यादा तनाव में था.
एडीसीपी ने दी जानकारी
एडीसीपी कासिम आब्दी ने बताया इन दोनों आरोपियों ने प्रोफेसर का अश्लील वीडियो बनाया और उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि प्रोफेसर के साथ घटना को अंजाम देने वाले फर्जी पत्रकार किसी और के साथ घटना कारित करने की फिराक में वृंदावन चिरैया बाग के पास घूम रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा और उप निरीक्षक अजीत कुमार मय हमराही के साथ पहुंते. जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या-क्या हुआ बरामद
इनके पास से 1 एटीएम कार्ड, 5 हजार रूपये नगद, 3 आधार कार्ड, 1 डीएल, 1 मीडिया पहचान पत्र, मीडिया की माइक आईडी, 1 होंडा सिटी कार और 2 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए हैं.