अलीगढ़: जिले में सीएए का विरोध और जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. 23 दिसंबर को हुए बवाल के बाद से ही प्रदर्शनकारी महिलाएं अलीगढ़- मुरादाबाद रोड को जाम करके धरने पर बैठी हैं. शहर में एएमयू समेत चार जगह धरना प्रदर्शन चल रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ, भारी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात की गई हैं. शहर में रेड स्कीम पहले से लागू कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों के साथ खासतौर से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जुमे की नमाज को देखते हुए बाहर से पांच एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 500 सिपाही, 400 महिला सिपाही, 15 क्यूआरटी, 9 कंपनी पीएसी के साथ एक कंपनी आरएएफ रिजर्व में रखी है.
एसएसपी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि माहौल को देखते हुए सबसे पहले संवेदनशील स्थानों की हर पुलिस चौकी पर एंटी राइट गन्स, टीयर गैस गन, ग्रैनेट्स सेल्स की पूरी ट्रेनिंग दी गई है. अगर कोई अप्रिय घटना सामने आती भी है तो उसके लिए नॉन लीथल वेपंस प्रयोग में लाए जाएंगे.
सहारनपुर: CAA के विरोध में दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देवबंद में हो रहे प्रदर्शन को लेकर जहां सहारनपुर पुलिस अलर्ट पर है, वहीं जुमे की नमाज से पहले शांति समिति और शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठकों का दौर जारी है. थाना देवबन्द परिसर में एसपी देहात ने शांति समिति के साथ मीटिंग कर जुमे की नमाज और होली के त्योहार पर शांति बनाए रखने की अपील की है. इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने कस्बावासियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.
जुमे की नमाज ईदगाह मैदान में चल रही है. आंदोलन को लेकर नगर सुरक्षा शांति समिति ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने और देश के हालात के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने का आह्वान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया. होली पर्व को लेकर नगर के अनेक लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए. वहीं इन सुझाव को पुलिस ने गंभीरता से लिया और उन पर सक्रियता से काम करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल, दो गिरफ्तार