लखनऊ:राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार की शाम कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. साहित्य संध्या अक्षत थापा के संचालन में कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविताओं से लखनऊ वासियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-UP Budget 2021-22: योगी सरकार आज पेश करेगी अपना पांचवां बजट
कुमार विश्वास की कविताओं से शायराना हुआ लखनऊ - साहित्य संध्या में पहुंचे कवि कुमार विश्वास
राजधानी लखनऊ शनिवार को एक बेहतरीन शाम का गवाह बना. गोमती नगर में स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित साहित्य संध्या में अक्षत थापा के संचालन मे दिग्गज कवि कुमार विश्वास की कविताओं ने लखनऊवासियों का मन मोह लिया.
अपनी शामों के लिए मशहूर लखनऊ शनिवार को भी एक बेहतरीन शाम का गवाह बना. आयोजित सहित्य संध्या में कुमार विश्वास ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. उन्होंने लखनऊ की तारिफ में कहा कि वो लखनऊ से तो निकल जाते है पर लखनऊ दिल से नहीं निकलता. इसके अलावा उन्होंने मौन रहो तो सबसे बेहतर साथ रहो आभारी है, सत्ता की कविता से केवल इतनी रिश्तेदारी है, सारी दुविधा प्रतिशत पर है, सच कितना बोला जाए, गूंगे सिखा रहे हैं हमको मुंह कितना खोला जाए, इसके बाद उन्होंने कलेजे में जलन आंखों मे पानी छोड़ जाती हो.. मगर उम्मीद की चुनर को धानी छोड़ जाती हो, सताने की अदा ये कम नहीं, जाना की घर में तुम्हारी एक निशानी छोड़ जाती हो जैसी कई खुबसूरत पँक्तियों से माहौल को शायराना बना दिया.