लखनऊ:पॉक्सो के विशेष जज राम बिलास प्रसाद ने एक नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने के अभियुक्त को दोषी करार दिया है. अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्धी की सजा पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
विशेष लोक अभियोजक मनोज तिवारी के मुताबिक, 27 फरवरी 2016 को इस मामले की एफआईआर पीड़ित की मां ने थाना पीजीआई में दर्ज कराई थी. उनका 10 वर्षीय बेटा क्रिकेट की गेंद लेने अभियुक्त के घर गया था. जहां अभियुक्त ने उसके साथ दुराचार किया और किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. बच्चे ने जब अपने माता-पिता से दर्द होने की बात बताई तब घटना का पता चला. अभियुक्त की ओर से खुद को बेगुनाह बताते हुए दलील दी गई कि उसे मामले में फंसाया गया है. वह परिवार वाला व्यक्ति है. वह ऐसे अपराध को करने की सोच भी नहीं सकता.