लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के तीन दिनों के दौरे की शुरूआत झांसी से करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बुंदेलखंड के लोगों को अरबों रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झांसी में बुधवार से शुरू हुए ‘झांसी जलसा उत्सव’ (Jhansi Jalsa Mahotsav) का समापन 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.
महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के समन्वय से झांसी में मनाया जा रहा राष्ट्र रक्षा पर्व बुधवार से शुरू हो चुका है. उत्सव के समापन समारोह में पीएम मोदी झांसी पहुंचेंगे. पीएम नरेन्द्र मोदी डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड पर पहले प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे. इसके साथ ही पीएम दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल में बने नये कियोस्क और एक मोबाइल ऐप को भी देश को समर्पित करेंगे.
पीएम मोदी इस दौरान झांसी में 600 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. झांसी में ही अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करेंगे. अटल एकता पार्क 4 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 11.30 करोड़ रुपये की लागत से झांसी विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयार किया जा रहा है. यहां 8000 पुस्तकों वाला पुस्तकालय, ओपन जिम और एक ओपन थिएटर के भी उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है. ओपन थिएटर में 500 लोगों के बैठने की क्षमता है.
भारत डायनामिक्स लिमिटेड की झांसी इकाई का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे. यह इकाई 183 हेक्टेयर में 400 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी. यहां पर भारतीय सैनिकों के लिए एंटी गाइडेड मिसाइल्स के निर्माण के साथ ही जमीन से हवा और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल्स और पानी के अंदर भी दुश्मनों को मार गिराने वाले हथियारों का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!
इसके साथ ही एनसीसी की सिमुलेटर ट्रेनिंग फैसिलिटी और एनसीसी एलुमिनी एसोसिएशन का शुभारंभ भी पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. पीएम मोदी महोबा में अर्जुन बांध परियोजना के लोकार्पण समेत कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. शुक्रवार को महोबा और झांसी में दो जनसभाओं के जरिए पीएम मोदी बुंदेलखंड में भाजपा की जमीन को और पुख्ता करेंगे.
पीएम मोदी के यूपी दौरे का पूरा कार्यक्रम