लखनऊ: आज प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 47 वर्ष के हो गए. इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी.
47 साल के हुए सीएम योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई - cm yogi
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. बता दें कि सीएम योगी 47 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पीएम के साथ ही बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी सीएम योगी को मुबारकबाद दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को दी बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ' उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने में सराहनीय काम किया है. विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में और साथ ही कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
Last Updated : Jun 5, 2019, 12:18 PM IST