लखनऊ: पीएम मोदी (PM Modi) ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि मुझे ये जानकर बहुत अच्छा लगा कि जेपी नड्डा जी (JP Nadda) से बातचीत के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया. कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की कई यादें भी हैं. उनमें से कई यादें जीवन में वापस आ गईं. उनसे बात करना हमेशा सीखने का अनुभव रहा है. वहीं, शुक्रवार को बिहार के मंत्री शहनवाज हुसैन एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. एसपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री की हालत में सुधार है. अब वह रिस्पॉन्स कर रहे हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह इस समय राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती हैं (Lucknow SGPGI). जहां उनकी हालत बेहद नाजुक (Kalyan Singh Health Condition) बनी है. आपको बता दें कि, 89 वर्षीय कल्याण सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. जहां से बीते रविवार को उन्हें एसजीपीजीआई में शिफ्ट किया गया. कल्याण सिंह अभी एसजीपीजीआई के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है.
गुरुवार शाम लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एसजीपीजीआई जाकर पूर्व सीएम कल्याण सिंह से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. इस दौरान सीएम योगी, यूपी के बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री बीएत संतोष और संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे.