उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने खत्म किया धरना - amausi airport

प्रह्लाद मोदी लखनऊ में धरने पर बैठे.
प्रह्लाद मोदी लखनऊ में धरने पर बैठे.

By

Published : Feb 3, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 7:06 PM IST

19:00 February 03

प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने खत्म किया धरना

प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने खत्म किया धरना.

धरना किया खत्म
अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने से नाराज प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी दोपहर 3:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर बैठ गए थे. प्रह्लाद मोदी के धरने पर बैठते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई. पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए. एयरपोर्ट के बाहर धरने पर बैठने की खबर सुनकर उनके कई समर्थक भी वहां पहुंच गए. करीब 5:00 बजे प्रह्लाद मोदी को अपने समर्थकों से ज्ञात हुआ कि उनके जितने भी समर्थक हिरासत में लिए गए थे सभी को छोड़ दिया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रह्लाद मोदी ने एयरपोर्ट के बाहर चल रहे अपने धरने को समाप्त किया. 
'उत्तर प्रदेश पुलिस है भ्रष्टाचारी'
प्रह्लाद मोदी उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली से काफी नाराज दिखे. धरना समाप्त कर एयरपोर्ट परिसर से निकलते हुए प्रह्लाद मोदी और उनके समर्थकों ने 'उत्तर प्रदेश पुलिस भ्रष्टाचारी है' तथा 'पुलिस की तानाशाही नहीं चलेगी' के नारे लगाए. लखनऊ एयरपोर्ट से निकलकर प्रह्लाद मोदी सुलतानपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए. 
 

16:11 February 03

अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए हैं. प्रह्लाद मोदी ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि क्या यूपी में ऐसा कानून है कि अगर कोई किसी को रिसीव करने आता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने उन लोगों को पकड़ा है तो जिस आदेश के तहत पकड़ा गया है उसकी कॉपी उन्हें दी जाए. विरोध करते हुए प्रह्लाद मोदी ने अपने समर्थकों को रिहा न करने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी.

प्रह्लाद मोदी लखनऊ में धरने पर बैठे.

लखनऊ:अपने समर्थकों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अमौसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी सुलतानपुर में होने वाले निजी समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जहां पर उनको रिसीव करने पहुंचे समर्थकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जिसके विरोध में प्रह्लाद मोदी एयरपोर्ट अराइवल गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे. जिसके बाद पुलिस द्वारा समर्थकों को छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद प्रह्लाद मोदी ने धरना खत्म कर दिया है. 

 धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में लिए गए हैं हिरासत में
वाईएसएस (योग सोशल सोसायटी) के राष्ट्रीय संरक्षक प्रह्लाद दामोदरदास मोदी अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर करीब 3:00 बजे पहुंचे थे. लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर उनको रिसीव करने बड़ी संख्या में उनके समर्थक आए थे. जिन्हें लखनऊ पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया था. समर्थकों को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने पर प्रह्लाद मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे. लगभग 2 घंटे से धरने पर बैठे प्रह्लाद मोदी ने पुलिस द्वारा समर्थकों को छोड़ने का आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म कर दिया. 
 

आमरण अनशन की दी थी चेतावनी
प्रह्लाद दामोदरदास मोदी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लखनऊ पुलिस ने जबरन उनके समर्थकों को पकड़ लिया है. विरोध करते हुए प्रह्लाद मोदी ने कहा किसमर्थकों को रिहा न करने पर वह आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने बताया कि हिरासत में लेने का कारण पूछने पर पुलिस वाले बता रहे हैं कि पीएमओ का आदेश आया है. जब उन्होंने पुलिस से पीएमओ के आदेश की कॉपी मांगी तो उन्हें कोई कॉपी नहीं दिखाई गई. 

Last Updated : Feb 3, 2021, 7:06 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details