लखनऊ: पीएम मोदी ने अटल जयंती कार्यक्रम में शिरकत की. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया. नागरिकता कानून के बाद यूपी में फैली हिंसा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी संपत्ति जलाने व तोड़ने वालों को आत्मावलोकन करना चाहिए. उन्हें सोचने चाहिए कि क्या उन्होंने यह सही किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के सात दशक के बाद यह कह रहा हूं कि अभी तक हम हक और अधिकारों की बात करते आए हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी करें.
पीएम मोदी ने की कर्तव्य पथ पर अग्रसर होने की अपील. 25 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का किया अनावरण
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि. का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि अटल की कर्मभूमि पर उनके नाम से मेडिकल विवि. का शिलान्यास करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य की बात है. लोकभवन में अटल की 25 फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का पीएम ने अनावरण किया.
आयुष्मान भारत से 70 लाख गरीबों को मिला लाभ
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 70 लाख गरीबों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि देश में सवा लाख वेलनेस सेंटर खोलने से बीमारी पर खर्च कम होगा और लोग स्वस्थ भी रहेंगे. हेल्थ केयर के दूसरे आयाम हैं, इसमें ज्यादार वे लोग हैं जो यह सोच रहे थे कि जितनी जल्दी मृत्यु आ जाए ठीक है क्योंकि परिवार को कर्ज में नहीं डुबोना है. पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि आयुष्मान भारत योजना को लेकर यूपी ने सक्रियता दिखाई है. इसी का नतीजा है कि अकेले यूपी में बड़ी संख्या में लाभार्थी हैं.
ये भी पढ़ें-राजनीति के पटल पर आज भी जिंदा हैं अटल
75 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति
पीएम मोदी ने कहा कि जन औषधि केंद्र भी बीमारी से लड़ने में सहयोग कर रहा है. इसी साल पूरे देश में 75 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. टीबी को भारत से 2025 तक समाप्त करने का राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चल रहा है. साथ ही कहा कि जेई जैसी बीमारी से योगी जी और उनकी टीम के साथ ही यूपी की जनता ने लड़कर उसे पछाड़ने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी कहते थे कि दो मानदंडों के आधार पर पीढ़ी के काम का आंकलन होता है. पहला यह कि विरासत में मिली समस्याओं को कितना सुलझाया है. साथ ही दूसरा यह कि राष्ट्र के निर्माण में हमने अपने प्रयासों से कितनी मजबूत नींव रखी है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने वाजपेयी की जयंती पर अटल भूजल योजना का शुभारंभ किया
हमने सभी चुनौतियों को दीचुनौती
पीएम ने कहा कि हमें विरासत में मिली बीमारी को समाप्त करने का प्रयास किया, जो कि बहुत आराम से हुआ और सबकी धारणाएं चूर-चूर हो गईं. राम मंदिर निर्माण का रास्ता आसानी से साफ हो गया. शरणार्थियों को गरिमापूर्ण जीवन देने का रास्ता इस नए भारत ने खोज निकाला है. बची हुई चुनौतियों से निपटने के लिए सम्पूर्ण भारतीय खड़ा हुआ है. 2014 से अब तक हमने सभी चुनौतियों को चुनौती दी है. आधे से ज्यादा आबादी बैंक से दूर थी, जिसे हमारी सरकार ने खत्म करने का काम किया है. 2022 तक हर बेघर को घर देने का काम तेजी से चल रहा है. 2024 तक हर घर जल पहुंचाने का काम हमारी सरकार में किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि हम नए भारत की नींव रख रहे हैं, जिस पर पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी खड़ा करने की कोशिश जारी है.