उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मस्जिद निर्माण को लेकर अगले हफ्ते होगी सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक

यूपी के अयोध्या जिले में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली जमीन को लेकर ट्रस्ट का गुपचुप तरीके से गठन कर लिया गया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते सुन्नी वक्फ बोर्ड एक अहम बैठक करने जा रहा है.

etv bharat
अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने ट्रस्ट का किया गठन

By

Published : Jul 6, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 4:09 AM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिली 5 एकड़ जमीन को लेकर ट्रस्ट का गुपचुप तरीके से गठन कर लिया गया है. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते सुन्नी वक्फ बोर्ड एक अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी समेत ट्रस्ट के नवनिर्वाचित सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. इस दौरान अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर अहम चर्चा की जाएगी.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या के तहसील सोहावल के धन्नीपुर गांव में दी गई है. इस पर अब सुन्नी वक्फ बोर्ड ने निर्माण के लिए 14 सदस्यीय इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के नाम से ट्रस्ट का गठन कर लिया है. हालांकि अभी बोर्ड ने ट्रस्ट के सदस्यों के नाम गोपनीय रखा है. लेकिन पुख़्ता जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते ट्रस्ट की होने वाली ऑनलाइन मीटिंग में बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी समेत ट्रस्ट के ये सभी 14 सदस्य भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे. इस अहम मीटिंग के बाद ट्रस्ट के इन सभी सदस्यों के नामों के ऐलान के साथ अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती है. कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने बैठक को ऑनलाइन करने का फैसला किया है. सभी सदस्य ज़ूम एप के माध्यम से इस अहम मीटिंग में हिस्सा लेंगे.

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में अगले हफ्ते होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी करेंगे. माना जा रहा है कि इस अहम वर्चुअल मीटिंग में अयोध्या में मस्जिद निर्माण को लेकर कई अहम फैसलों के साथ मस्जिद निर्माण के लिए जुटाने वाले फंड पर भी चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Jul 7, 2020, 4:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details