उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

"बंदूक उठा गोली चला" गाने पर हुआ असलहे का प्रदर्शन, लगे ठुमके, Video Viral - thanan mall area

लखनऊ में एक शादी समारोह में "बंदूक उठा गोली चला" गाने पर युवक असलहे का प्रदर्शन कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

thanan mall area
thanan mall area

By

Published : May 19, 2023, 8:53 PM IST

बंदूक उठा गोली चला गाने पर ठुमके के बीच वीडियो वायरल.

लखनऊ: इन दिनों रील बनाने का बुखार युवाओं के सर चढ़ कर बोल रहा है. राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में गाने पर ठुमके के साथ असलहे का प्रदर्शन करते हुए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो थाना माल क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसके साथ ही ठुमके लगा रहे युवक की तलाश कर रही है.

सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखाई देते हैं, जिनको देखकर कई युवा भी ऐसा करने की कोशिश करते हैं. लेकिन, इस तरह का प्रदर्शन करना बेहद खतरनाक होता है. ताजा वीडियो शादी समारोह में असलहे के प्रदर्शन का है. ऐसे खुलेआम असलहे के प्रदर्शन से कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती है. वर्तमान समय में लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं.

रील बनाकर लोग वीडियो को इंटरनेट पर खूब शेयर करते हैं. वायरल होने के चक्कर में ऐसे लोग दूसरों की भी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं की डीजे पर बज रहे गाने "बंदूक उठा गोली चला" पर ठुमकों का साथ असलहे का प्रदर्शन करते युवक का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो किसी फिल्म की शूटिंग से कम नहीं है.

इस सबंध में एसीपी मलीहाबाद वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही असलहे के साथ गाने पर ठुमके लगा रहे युवक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- हापुड़ में निलंबित दारोगा ने एसपी के साथ की अभद्रता और गाली गलौज, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details