उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्या हैं उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम - डीजल के दाम बढ़े

यूपी में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले दिनों की तरह ही सामान्य हैं. लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल का दाम 81.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम 73.83 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 17, 2020, 7:09 AM IST

लखनऊ: तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में आज भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. अगस्त माह की शुरुआत से ही पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश में भी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. सोमवार को भी पेट्रोल, डीजल के दाम पिछले दिनों की तरह स्थिर रहे. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का दाम 81.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का दाम 73.83 रुपये प्रति लीटर है.

जानें क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम:

जिला पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
लखनऊ 81.27 73.83
कानपुर 81.05 73.56
वाराणसी 81.84 74.49
मेरठ 81.07 73.58
प्रयागराज 81.24 73.80
आगरा 81.07 73.56
सुलतानपुर 82.23 75.49
गोरखपुर 81.30 73.85
गाजियाबाद 81.23 73.76
झांसी 80.99 73.47
रायबरेली 81.59 74.19

ABOUT THE AUTHOR

...view details