जानिए, आज क्या है उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम - पेट्रोल डीजल के दाम यूपी
पिछले एक सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई नहीं बदलाव हुआ है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल के दाम 81.52 रुपये और डीजल 70.94 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं.
पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Oct 24, 2020, 7:03 AM IST
लखनऊ: तेल कंपनियों की तरफ से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. राजधानी लखनऊ में आज भी पेट्रोल के दाम शुक्रवार की भांति 81.52 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल का दाम भी 70.94 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में डीजल की खपत बढ़ी है. वहीं सितंबर माह में ही पेट्रोल की खपत बढ़ गई थी. दरअसल, कोरोना के दौरान देश में लगे लॉकडाउन के बाद अचानक से पेट्रोल और डीजल की मांग में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं इस दौरान एलपीजी रसोई गैस की मांग बढ़ गई थी.
बता दें कि सरकार की ओर से संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में बदलाव को लागू करती हैं. इसकी जानकारी आप SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर मिल जाएगा.