उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज अपने शहर के डीजल और पेट्रोल के रेट

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी आई है. डीजल में कुछ पैसों का बदलाव देखा गया है. प्रदेश में पेट्रोल 71.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी.

By

Published : Aug 13, 2019, 9:10 AM IST

लखनऊ:हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल का दाम 71.39रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को लखनऊ में पेट्रोल की कीमतों में दो पैसे की कमी आई है. सोमवार को राजधानी में पेट्रोल 71.41 रुपये प्रति बिक रहा था. मंगलवार को डीजल 64.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि सोमवार को डीजल का दाम 64.58 रुपये प्रति लीटर था.

सोमवार को डीजल और पेट्रोल की दरों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. मंगलवार को इनकी दरों में कमी आई है.

मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल कारेट
डीजल कारेट
लखनऊ 71.39 रुपये प्रति ली. 64.55 रुपये प्रति ली.
आगरा 71.29 रुपये प्रति ली. 64.41 रुपये प्रति ली.
कानपुर 71.24 रुपये प्रति ली. 64.38 रुपये प्रति ली.
प्रयागराज 71. 48 रुपये प्रति ली. 64.63 रुपये प्रति ली.
वाराणसी 71.96 रुपये प्रति ली. 65.1 रुपये प्रति ली.
गोरखपुर 71.46 रुपये प्रति ली. 64.6 रुपये प्रति ली.
मेरठ 71. 23 रुपये प्रति ली. 64.36 रुपये प्रति ली.
अलीगढ़ 71.45 रुपये प्रति ली. 64.57 रुपये प्रति ली.
सहारनपुर 71.9 रुपये प्रति ली. 65.03 रुपये प्रति ली.
उन्नाव 71.38 रुपये प्रति ली. 64.51 रुपये प्रति ली.
रायबरेली 71.73 रुपये प्रति ली. 64.88 रुपये प्रति ली.

इसे भी पढ़े- लखनऊ में प्रदेश सरकार की कस्टम हायरिंग योजना अधर में अटकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details