लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 1058 केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा 29 अक्टूबर को भी है. राजधानी लखनऊ में परीक्षा कुल 49 केंद्रों पर हो रही है. दो दिनी परीक्षा राजधानी सहित प्रदेश के 35 जिलों में शुरू हुई है. इसमें राजधानी से करीब 98 हजार और प्रदेश में 20 लाख 7,533 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 28 व 29 अक्टूबर को परीक्षा कुल चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पालियों, पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक) आयोजित की जाएगी. परीक्षा के पहले दिन केंद्रों की दूरी अधिक होने के कारण परीक्षार्थियों को वहां पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
केन्द्र और परीक्षार्थियों का ब्योरा |
|
बिना आईडी कार्ड आए अभ्यर्थियों को वापस भेजा गया :राजधानी वीएन रोड स्थित अमीररूदौला डिग्री कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. केंद्र पर परीक्षार्थियों की तीन स्तरीय जांच होने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया. वहीं परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थी बिना सही पहचान पत्र लिए केवल प्रवेश पत्र लेकर ही पहुंचे थे. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर छात्रों की तलाशी ले रहे सुरक्षाकर्मियों ने केंद्र के गेट से ही वापस भेज दिया. आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को हाफ शर्ट या टी-शर्ट में आने के निर्देश दिए गए थे. पर केंद्र पर ज्यादातर अभ्यर्थी फुल शर्ट व महिला अभ्यर्थी फुल बाजू की कमीज पहन कर पहुंचे थे. केंद्र पर सुबह 9:30 बजे प्रवेश का आखिरी समय निर्धारित था. 9:30 बजे ही आयोग की तरफ से केंद्र पर भेजे गए अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के बाद केंद्र के गेट को अंदर से बंद करा दिया.