उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PET 2023 : लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, लेट पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए बंद कर दिया गया गेट - भारत इंग्लैंड मैच

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 1058 केंद्रों पर शुरू हुई. हालांकि केंद्रों की दूरी अधिक होने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को मुसीबत का सामने करना पड़ा. वहीं देरी से पहुंचने के कारण कई केंद्रों से अभ्यर्थियों को बैरंग लौटना पड़ा.

c
c

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 2:23 PM IST

PET 2023 की जानकारी देते वरिष्ठ संवाददाता श्याम चंद्र सिंह.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की तरफ से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 1058 केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा 29 अक्टूबर को भी है. राजधानी लखनऊ में परीक्षा कुल 49 केंद्रों पर हो रही है. दो दिनी परीक्षा राजधानी सहित प्रदेश के 35 जिलों में शुरू हुई है. इसमें राजधानी से करीब 98 हजार और प्रदेश में 20 लाख 7,533 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 28 व 29 अक्टूबर को परीक्षा कुल चार पालियों (प्रत्येक दिवस दो पालियों, पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक) आयोजित की जाएगी. परीक्षा के पहले दिन केंद्रों की दूरी अधिक होने के कारण परीक्षार्थियों को वहां पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा.

PET 2023 के परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की जांच करते अधिकारी.
शहर से दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र.
PET 2023 परीक्षा केंद्र के बाहर जांच करते अधिकारी.

केन्द्र और परीक्षार्थियों का ब्योरा

  • परीक्षा जनपदों की कुल संख्या-35
  • अभ्यर्थियों की कुल संख्या-20,07,533
  • परीक्षा केन्द्रों की कुल संख्या-1,058
  • परीक्षा तिथि 28 व 29 अक्टूबर, 2023
  • परीक्षा में तैनात कार्मिक/संसाधन
  • अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी (परीक्षा) 35
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट 364
  • स्टैटिक मजिस्ट्रेट 1249
  • कुल केन्द्र अधीक्षक 1058
  • सहायक केन्द्र अधीक्षक 1058
  • परीक्षा सहायक 2016
  • हेल्पडेस्क के लिए वरिष्ठ अध्यापक 2116
  • कक्ष अंतरीक्षक 41284
  • अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक 5483
PET 2023 परीक्षा केंद्र के बाहर जांच करते अधिकारी.

बिना आईडी कार्ड आए अभ्यर्थियों को वापस भेजा गया :राजधानी वीएन रोड स्थित अमीररूदौला डिग्री कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया. केंद्र पर परीक्षार्थियों की तीन स्तरीय जांच होने के बाद ही उन्हें आगे जाने दिया. वहीं परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थी बिना सही पहचान पत्र लिए केवल प्रवेश पत्र लेकर ही पहुंचे थे. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर छात्रों की तलाशी ले रहे सुरक्षाकर्मियों ने केंद्र के गेट से ही वापस भेज दिया. आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्र पर आने वाले सभी अभ्यर्थियों को हाफ शर्ट या टी-शर्ट में आने के निर्देश दिए गए थे. पर केंद्र पर ज्यादातर अभ्यर्थी फुल शर्ट व महिला अभ्यर्थी फुल बाजू की कमीज पहन कर पहुंचे थे. केंद्र पर सुबह 9:30 बजे प्रवेश का आखिरी समय निर्धारित था. 9:30 बजे ही आयोग की तरफ से केंद्र पर भेजे गए अधिकारियों ने पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के बाद केंद्र के गेट को अंदर से बंद करा दिया.

PET 2023 देरी से पहुंचने के कारण गेट कर दिया गया बंद.
PET 2023 परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद अधिकारी.


नोडल सेंटर से हर केंद्र पर रखी गई नजर :उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए आयोग कार्यालय में नोडल केंद्र की स्थापना की है. सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि इसी नोडल केंद्र से प्रदेश के सभी 3500 जिलों में बने 1058 केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. नोडल केंद्र से ही परीक्षा केंद्र के एक-एक रूम की बारी-बारी से निगरानी रखी जा रही है. ताकि कोई भी संदिग्ध अभ्यर्थी दिखाई पड़ता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.


यह भी पढ़ें : प्रदेश भर में आयोजित हुई UPSSSC PET की परीक्षा, पकड़े गए कई मुन्नाभाई

UP PET EXAM 2023 : 24 हजार CCTV व 80 हजार कर्मचारियों की निगरानी में दो दिन होगी परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details