लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर में युवक को गोली लगने के बाद परिजन आक्रोशित होकर लखनऊ के ग्वारी चौराहे पर आरोपियों को पकड़ने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस परिजनों को हटाने की कोशिश में लगी हुई है.
बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर के खरगापुर में एक दुकानदार पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी, जिसमें ग्वारी निवासी राम भरोसे 55 वर्ष को हाथ में गोली लगी थी, जिसके बाद पुलिस उसको मेडिकल के लिए लेकर गई थी. परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी थी.