उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमतीनगर में गोली चलने के बाद परिजन कर रहे धरना-प्रदर्शन, आरोपियों को पकड़ने की मांग - खरगापुर

राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर के खरगापुर में अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी, जिसमें ग्वारी निवासी राम भरोसे को हाथ में गोली लगी थी. परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी. हालांकि आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई नहीं की, जिसको लेकर वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

गोमतीनगर पुलिस.

By

Published : Oct 8, 2019, 7:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर में युवक को गोली लगने के बाद परिजन आक्रोशित होकर लखनऊ के ग्वारी चौराहे पर आरोपियों को पकड़ने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस परिजनों को हटाने की कोशिश में लगी हुई है.

परिजनों ने किया घरना प्रदर्शन.

बता दें कि लखनऊ के गोमतीनगर के खरगापुर में एक दुकानदार पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई थी, जिसमें ग्वारी निवासी राम भरोसे 55 वर्ष को हाथ में गोली लगी थी, जिसके बाद पुलिस उसको मेडिकल के लिए लेकर गई थी. परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी थी.

ये भी पढ़ें-पुलिस एनकाउंटर करती है तो अखिलेश यादव को होता है दर्द: भाजपा

परिजनों का कहना है पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसको लेकर परिजन और स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस उनको हटाने में लगी हुई है. परिजन चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करते हुए गोली चलाने वाले आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details