उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लोगों ने आगे बढ़ाई शादी की तारीखें, मैरिज हाॅल में पसरा है सन्नाटा - lucknow people forward dates of wedding programs

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण लोग वैवाहिक कार्यक्रमों की तारीख कई महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. शादी सीजन में भी लखनऊ के किसी भी वेंकट हाॅल में शहनाईयों की गूंज नहीं सुनाई दे रही है. हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है.

etv bharat
शादी सीजन में वेंकट हाॅल में पसरा सन्नाटा

By

Published : May 1, 2020, 7:10 PM IST

लखनऊ: हर वर्ष गर्मी के मौसम में तीन माह, अप्रैल से लेकर जून तक सबसे अधिक शादियां होती हैं. कोरोना वायरस के कारण इस बार लोगों ने वैवाहिक आदि कार्यक्रमों की तारीख को कई महीनों तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. ऐसे में शादी के सीजन में शहनाईयों की गूंज नहीं सुनाई दे रही हैं और सभी वेंकट हाॅल में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं वेंकट हाॅल मालिकों को भारी नुकसाम उठाना पड़ रहा है.

शादी सीजन में वेंकट हाॅल में पसरा सन्नाटा

लोगों ने आगे बढ़ाई शादी की तारीखें, वेंकट हाॅल मालिक वापस कर रहें एडवांस पैसे

राजाजीपुरम के पारा स्थित उर्मिला गेस्ट हाउस के मालिक मनीष मौर्या ने बताया कि अप्रैल से लेकर जून तक कुल 27 बुकिंग थी, जो कैंसिल हो गईं. कोरोना वायरस के कारण लोगों ने वैवाहिक कार्यक्रमों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इस कारण जो पैसा बुकिंग के समय एडवांस के तौर पर लिया गया था, अब वह वापस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस सीजन में कारोबार नहीं होगा लेकिन कमर्शियल आदि टैक्स भरना पड़ेगा. इस कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा.

1200 से अधिक वेंकट हाॅल हैं लखनऊ में, अब नवंबर में बुकिंग का इंतजार

लखनऊ में 1200 से अधिक वेंकट हाॅल हैं. जिनमें इस बार कोरोना वायरस के कारण शहनाईयों की गूंज नहीं सुनाई दे रही है और शादी सीजन में सभी वेंकट हाॅल में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं इस कारोबार से जुड़े माली, लाइटिंग और कैटरिंग का काम करने वाले बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं. शिव पैलेस शादी घर के मालिक बताते हैं कि इस बार कोरोना के कारण सभी बुकिंग कैंसिल हो गई हैं और लाखों रुपए का नुकसाम उठाना पड़ रहा है. ऐसे में अब नवंबर में बुकिंग का इंतजार है.

लखनऊ के वेंकट हाॅल कारोबार को 15 करोड़ का घाटा

लखनऊ आदर्श टेंट कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि हर वर्ष लखनऊ में अप्रैल से लेकर जून तक के शादी सीजन में करीब 10 हजार से अधिक शादियां होता थी और लगभग 15 करोड़ का कारोबार होता था, जो इस बार ठप है. उन्होंने बताया कि इस कारोबार से जुड़े सैकड़ों छोटे कामगार भी बुरी तरह से प्रभावित हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details