लखनऊ:पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आयूब ने दिल्ली दंगे को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार के साथ दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली दंगा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत किया गया है और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिप्रिय आंदोलन को बदनाम करके नष्ट करने के मकसद से किया गया था.
लखनऊ: दिल्ली दंगो पर पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, पुलिस पर उठाए गम्भीर सवाल - पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आयूब ने दिल्ली दंगे को लेकर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली दंगा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत किया गया है.
दिल्ली दंगो पर पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट
डॉ. अयूबने की दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच की मांग
डॉ. आयूब ने कहा कि राजधानी में ऐसी घटना घटित होना शर्मनाक है और यह गृहमंत्री की नाकामी है. डॉ. अयूब ने मांग की है कि इस दंगे की न्यायिक जांच हो, जिससे असली अपराधी बच न सके और पीड़ित परिवारों को उनके नुकसान की भरपाई करने और जान गवाने वालों के परिवारों को 50 लाख मुआवजा देने के साथ तत्काल प्रभाव से बुनियादी जरूरत का सामान मुहैया कराई जाए.