उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दिल्ली दंगो पर पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, पुलिस पर उठाए गम्भीर सवाल - पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आयूब ने दिल्ली दंगे को लेकर केंद्र सरकार के साथ दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली दंगा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत किया गया है.

etv bharat
दिल्ली दंगो पर पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

By

Published : Mar 4, 2020, 1:36 PM IST

लखनऊ:पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आयूब ने दिल्ली दंगे को लेकर राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार के साथ दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिल्ली दंगा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत किया गया है और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शांतिप्रिय आंदोलन को बदनाम करके नष्ट करने के मकसद से किया गया था.

दिल्ली दंगो पर पीस पार्टी ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट.
25 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजे जाएंगेपीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, उनकी पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने दिल्ली जाकर इसकी जांच की है और वहां के तमाम लोगों से जानकारी हासिल की है. जिसके बाद पुलिस का चौकाने वाला रवैया सामने आया. डॉ. अयूब ने कहा कि सरकार और दिल्ली पुलिस के शह पर दंगाई सड़कों पर बेखौफ आगजनी और लूटपाट करते रहे. पीस पार्टी नागरिकता संशोधन अधिनियम( CAA), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( NPR)और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के मामले में जन जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत 25 लाख पोस्टकार्ड राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे.डॉ. अयूबने जानकारी देते हुए कहादिल्ली दंगो पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समय देश की जनता और मीडिया की अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम पर निगाह हो ,उसी वक्त ये सब किया जाए. इसके लिए भाजपा व उसके लोग पूर्णत जिम्मेदार हैं. उन्होंने कपिल मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पुलिस की मौजूदगी में धमकी दे रहे थे, वहीं दंगों को मुख्य सूत्रधार हैं.

डॉ. अयूबने की दिल्ली दंगों की न्यायिक जांच की मांग

डॉ. आयूब ने कहा कि राजधानी में ऐसी घटना घटित होना शर्मनाक है और यह गृहमंत्री की नाकामी है. डॉ. अयूब ने मांग की है कि इस दंगे की न्यायिक जांच हो, जिससे असली अपराधी बच न सके और पीड़ित परिवारों को उनके नुकसान की भरपाई करने और जान गवाने वालों के परिवारों को 50 लाख मुआवजा देने के साथ तत्काल प्रभाव से बुनियादी जरूरत का सामान मुहैया कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details