उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवादित बाबरी मस्जिद मामला: सीबीआई कोर्ट में दर्ज हुआ पवन पांडे का बयान - लखनऊ की सीबीआई कोर्ट

विवादित बाबरी मस्जिद मामले में शुक्रवार को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पवन पांडे का बयान दर्ज हुआ. वहीं उन्होंने कहा कि यह केवल औपचारिकता है. जल्द ही इस मामले में अच्छा फैसला आएगा.

etv bharat
जानकारी देते पवन पांडे.

By

Published : Jul 10, 2020, 5:46 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में विवादित बाबरी मस्जिद मामले में आरोपियों का बयान दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को आरोपी पवन पांडे का बयान दर्ज किया गया. सीबीआई कोर्ट में अब तक करीब 23 आरोपियों का एक-एक कर बयान दर्ज हो चुका है. कोर्ट में पवन पांडे का बयान सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक दर्ज किया गया.

जानकारी देते पवन पांडे.

ईटीवी भारत से बातचीत में पवन पांडे ने कहा कि यह तो एक औपचारिकता है, कोर्ट ने मामला पहले ही सुना दिया है कि वहां पर रामलला विराजमान थे. उन्होंने कहा कि केवल षड्यंत्र के तहत कांग्रेस ने इस मामले को दर्ज कराया था, जो अभी चल रहा है.

उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट का है. इसलिए कोर्ट का सम्मान करना और कोर्ट के हिसाब से सभी की सुनवाई हो रही है. जल्द ही इस मामले में एक अच्छा फैसला आएगा और उसके बाद कांग्रेस बेनकाब हो जाएगी. अब तक मामले में आरोपी वरिष्ठ भाजपा नेता विनय कटियार सहित कई आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं.

इनकी हो चुकी है मौत

वहीं अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णु हरि डालमिया, मोरेश्वर सावें, महंत अवैद्यनाथ, महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, वैकुंठ लाल शर्मा, परमहंस रामचंद्र दास, डॉ. सतीश नागर, बालासाहेब ठाकरे, तत्कालीन एसएसपी डीबी राय, रमेश प्रताप सिंह, महत्यागी हरगोविंद सिंह, लक्ष्मी नारायण दास, राम नारायण दास और विनोद कुमार बंसल की मृत्यु हो चुकी है.

उच्च न्यायालय के निर्देश पर विशेष अदालत में प्रतिदिन सुनवाई की जा रही है. न्यायालय पत्रावली के अनुसार इस मामले में छह दिसंबर 1992 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सीबीआई में विवेचना के उपरांत 48 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details