उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 71वें गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास में दिखा जोश - लखनऊ से खबर

उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी यानी रविवार को पूरे देश में 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. पूरे देश में इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं.

etv bharat
71वें गणतंत्र दिवस परेड का किया गया रिहर्सल.

By

Published : Jan 24, 2020, 1:46 PM IST

लखनऊ: 71वें गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाले परेड का पूर्वाभ्यास पूरे जोश के साथ किया गया. परेड का संचालन कमांडर मेजर वात्सल्य तिवारी ने किया. मार्च पास्ट में शामिल सेना के जवान, पुलिसकर्मी और स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने टोलियां बनाकर देशभक्ति की धुन पर रैली निकाली.

परेड रिहर्सल में सेना के टैंक हुए शामिल
71वें गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. पूर्वाभ्यास में शामिल सेना का टैंक टी-90, भीष्म 105 mm, फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन और 7.62mm लाइट मशीन गन, लाइट रॉकेट लांचर समेत अन्य साजो-सामान ने दर्शकों को रोमांचित किया.

सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ पूर्वाभ्यास
पूर्वाभ्यास सुबह 9:30 बजे से चारबाग रेल आरक्षण केंद्र के पास से शुरू हुआ. इसकी कमान मेजर वात्सल्य तिवारी ने संभाली. आगे भीष्म टैंक और अन्य साजो-सामान युक्त वाहन चल रहे थे. वहीं चार डोगरा रेजीमेंट, एएमसी सेंटर कमांड, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, नौ राजपूत रेजीमेंटल सेंटर, यूपी पुलिस के जवान, पीएसी, एटीएस कमांडो, राजस्थान आर्म्ड कांसटेबुलरी की कदमताल ने हिस्सा लिया.

71वें गणतंत्र दिवस परेड का किया गया रिहर्सल.

परेड रिहर्सल में बच्चे भी हुए शामिल
परेड रिहर्सल में होमगार्ड, एनसीसी, सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ, सीएमएस, बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बाल विद्या मंदिर और लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की टोलियां बैंड दस्तों के साथ देश भक्ति की धुन पर कदमताल करती नजर आईं.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर समाप्त हुई परेड
चारबाग से शुरू हुई परेड स्टेशन रोड, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंगटन, विधानभवन, सलामी मंच के सामने से होते हुए मेफेयर तिराहा होकर हिंदी संस्थान के पास केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट पर जाकर समाप्त हुई. इस बार झांकियों में नो यूज प्लास्टिक और बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए उसमें पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने का संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details