उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जाम के झाम फंसे लोगों के छूटे पसीने, राहगीर परेशान

राजधानी में गुरुवार सुबह से लेकर लोग कई घंटो तक जाम में फंसे रहे. इस दौरान चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी भी तैनात थे. लेकिन, ट्रैफिक का दबाव और खुदी पड़ी सड़कों के कारण उन्हें भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

ETV BHARAT
जाम की झाम से लोगों के छूटे पसीने,

By

Published : Feb 25, 2021, 1:06 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ से सटे अन्य मार्गों पर गुरुवार सुबह से लेकर कई घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे. इस दौरान पूरी यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही. चौराहे पर यातायात पुलिस कर्मी भी तैनात थे. लेकिन, ट्रैफिक का दबाव और खुदी पड़ी सड़कों के कारण वाहनों का संचालन उनके बस में नहीं था. सुबह 10 से 11 बजे के बीच लगे इस जाम से निकलने में लोगों के पसीने छूट गए.


लखनऊ में जाम की समस्या आम
राजधानी लखनऊ में अब जाम की समस्या आम हो गई है. लोग सुबह अपने घर से दफ्तर और जरूरी कामों से बाहर निकलते हैं. लेकिन, घरों से निकलते ही चौराहों और पर लंबा जाम चारों तरफ दिखाई पड़ता है

कई घंटो तक जाम में फंसे लोग
आज सुबह ही पारा के बुद्धेश्वर चौराहे पर कई घंटो तक लोग जाम से जूझते नजर आए. इस दौरान चौराहे पर पुलिसकर्मी भी तैनात थे. लेकिन, वे भी लोगों को जाम से निजात नहीं दिला पाए. कई घंटो के लंबे जाम के बाद लोगों को जाम से छुटकारा मिल सका.

गलत दिशा में गाड़ी चलाने से लगता है जाम
बुद्धेश्वर चौराहे पर कई पुलिसकर्मी तैनात थे. वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि यातायात का संचालन करने में वह भी असमर्थ नजर आए. जल्द निकलने की होड़ में लोग आड़े तिरछे वाहनों को निकाल रहे थे. इसके साथ ही गलत दिशा में गाड़ी चलाने से जाम की समस्या बन जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details