लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव शनिवार को कांग्रेस के हाथ के साथ खड़े हुए नजर आ सकते हैं. अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक पहले से ही सपा छोड़कर कांग्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. फरवरी माह में अनिल यादव ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उनके अखिलेश यादव से काफी अच्छे संबंध थे. पत्नी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
प्रियंका की करीबी हैं पंखुड़ी पाठक
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के दौरे में अक्सर पंखुड़ी पाठक को उनके साथ देखा जा सकता है, जो प्रियंका से उनकी करीबी को जाहिर करता है. समाजवादी पार्टी छोड़कर जब पंखुड़ी पाठक ने कांग्रेस का हाथ थामा था तो कांग्रेस ने उन्हें हाथों-हाथ लिया. राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया पैनलिस्ट बना दिया. इसके अलावा वर्तमान में वह यूपीपीसीसी की सोशल मीडिया की वाइस चेयरपर्सन भी हैं. अब पंखुड़ी पाठक के पति और समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अनिल यादव कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े हुए नजर आने वाले हैं. उन्होंने 27 फरवरी को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इसकी वजह यह बताई गई थी कि जब पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था तो तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोई एक्शन नहीं लिया था. इसी बात से खफा अनिल यादव ने अखिलेश यादव से संबंध खत्म कर लिया.