लखनऊ: देश में लागू लॉकडाउन के चलते नवाबों की नगर में पान मसाला कारोबारियों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ईटीवी भारत ने जब पान मसाला कारोबारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि कर्ज लेकर वे अपना परिवार पाल रहे हैं.
पान मसाला कारोबारी लाल बहादुर ने बताया, 'किसी तरीके से अभी काम चल रहा है. सरकार की तरफ से जो सुविधा मिली थी, उसमें केवल 5 किलो चावल मिला था. रोजाना की इनकम करीब ढाई से तीन हजार रुपये थी.'
लाल बहादुर ने बताया कि उनके घर में 5 लोग हैं. किसी तरह अभी तो घर चल रहा है, लेकिन आगे कर्जा लेना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि वे किराए के घर में रहते हैं. अभी किराया नहीं दिया है, लेकिन आगे देना पड़ेगा. किसी से कर्ज लेकर किराया देंगे.