लखनऊ :उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन के हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन में आयोजित नौ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में उत्तर प्रदेश मेट्रो के महानिदेशक कुमार केशव, निदेशक परिचालन सुशील कुमार समेत मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. लखनऊ विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के होनहार विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इस चित्र एवं मूर्तिकला प्रदर्शनी से आम लोगों में कला के प्रति जागरूकता और समझ का विस्तार हुआ है. साथ ही शहर की प्रतिभा को भी एक मंच मिला है.
9 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन, कलाकारों को किया गया पुरस्कृत
राजधानी लखनऊ में हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित 9 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन हो गया. इस मौके पर इतिहासकार एवं लेखक डॉक्टर योगेश प्रवीण और यूपी मेट्रो के महानिदेशक कुमार केशव सहित कई लोग मौजूद रहे.
हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित 9 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन.
छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
इस अवसर पर नोै दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए यूपी मेट्रो की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए.