12 दिसंबर से फिर पटरी पर दौड़ेगी पद्मावत और फैजाबाद एक्सप्रेस
कोरोना की वजह से प्रभावित ट्रेनों के संचालन में अब सुधार हो रहा है. 12 दिसंबर से पद्मावत और फैजाबाद एक्सप्रेस का संचालन दोबारा शुरू करने का आदेश रेलवे की तरफ से दिया गया है. अब लखनऊ से दिल्ली और फैजाबाद के लिए एक ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
लखनऊ: कोरोना के चलते पिछले आठ माह से बंद पड़ी ट्रेनों को एक बार फिर से रेलवे प्रशासन पटरी पर लाने की तैयारियों में जुट गया है. पहले एक जून को रेलवे ने 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया, उसके बाद 12 सितंबर से कुछ और ट्रेनों के संचालन में इजाफा किया. अब 12 दिसंबर से दो और ट्रेनों का संचालन शुरू हो रहा है. रेलवे प्रशासन ने पद्मावत और फैजाबाद एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. सुबह दिल्ली और फैजाबाद के लिए एक ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
12 दिसंबर से शुरू हो रही यह दोनों ट्रेनें अपने पूर्व समय से ही संचालित होंगी. पद्मावत एक्सप्रेस स्पेशल के नंबर से चल रही वाराणसी-दिल्ली वाया प्रतापगढ़ स्पेशल ट्रेन का नंबर भी रेलवे प्रशासन ने परिवर्तित कर दिया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक ट्रेन संख्या 04208 दिल्ली-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 12 दिसंबर से दिल्ली से शाम 7:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:40 बजे लखनऊ होते हुए रायबरेली के रास्ते 8:20 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी. वापसी में चलने वाली 04207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 दिसंबर से चलेगी. यह ट्रेन प्रतापगढ़ से रोजाना शाम पांच बजे चलकर रात 9:55 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 06.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव पिलखुवा, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, बछरांवा, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी अंतु स्टेशनों पर होगा.
दिल्ली से इस समय पर होगा संचालन
इसी तरह दिल्ली-फ़ैजाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर से दिल्ली से शाम 06:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ होकर सुबह 07.15 बजे फ़ैजाबाद पहुंच जाएगी. वापसी दिशा में 14 दिसंबर से फैजाबाद -दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल फ़ैजाबाद से शाम 05.25 बजे प्रस्थान कर रात आठ बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 04:20 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी. ये ट्रेन गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी और दरियाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी.