उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेयरमैन ने कहा, बिजली चोरी वाले इलाकों में सबसे पहले लगाएं प्रीपेड स्मार्ट मीटर, सुरक्षा मानकों का हो पालन

राजधानी स्थित शक्ति भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 8:04 AM IST

लखनऊ : यूपीपीसीएल के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने वितरण निगमों और पावर काॅरपोरेशन के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संविदाकर्मियों की सुरक्षा और उनका भुगतान समय पर हो इसे विशेष प्राथमिकता दी जाए. शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि 'संविदाकर्मी हमारे निगमों के अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग हैं. प्रदेश के कई डिवीजन से उनको देरी से भुगतान की जानकारी प्राप्त होती है, इसलिए महीने की पहली तारीख को उनको वेतन दिलाना सुनिश्चित किया जाए. जिन इलाकों में सबसे ज्यादा बिजली चोरी हो रही है सबसे पहले वहां पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई की जाए.'




उन्होंने कहा कि 'इसी तरह अनुरक्षण कार्यों के लिए तय मानकों के अनुरूप सुरक्षा किट उपलब्ध रहे, कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का अवश्य प्रयोग किया जाए. सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए. अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया कि जहां भी बिजली सम्बन्धी कार्य होने हैं उनकी प्राथमिकता तय की जाए. बिजनेस प्लान, प्रीपेड स्मार्ट मीटर सबसे पहले उन क्षेत्रों में लगाये जाएं जहां सबसे ज्यादा चोरी रोकने, राजस्व बढ़ाने या विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमारे लिये बिजली आपूर्ति और राजस्व दोनों बराबर ही महत्वपूर्ण हैं. यही हमारी शीर्ष प्राथमिकता भी है, इसलिए हमें उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है. राजस्व प्राप्ति के लिए रणनीति बनाकर प्रस्तुत करें. अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि निगमों में कार्य करने वाली संस्थाओं या ठेकेदारों के भुगतान समय पर किए जाएं. निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण कराएं. उन्होंने निर्देशित किया कि लाइन हॉनियां कम करने, विद्युत कनेक्शन बढ़ाने और राजस्व वसूली के लिये लगातार अभियान चलाएं.'

योजना और रणनीति बनाने के निर्देश दिए :उन्होंने कहा कि 'ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर कम से कम समय में और अधिकतम 24 घण्टे में बदल दिया जायें. अध्यक्ष ने लोड बढ़ाने के लिये भी अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया. इस मौके पर पावर काॅरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक पंकज कुमार समेत सभी डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक और पावर काॅरपोरेशन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे.'

यह भी पढ़ें : मलिहाबाद में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए आम के एक्सपोर्ट और उत्पादन बढ़ाने के गुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details